कितनों की जवानी गई, तो कितनों की जान:20 अगस्‍त से देखिए और पढ़‍िए, 'पेपर लीक' से बर्बाद हुए एस्पिरेंट्स और उनके परिवारों की कहानियां

देश के करोड़ों युवाओं के दिल में एक ही सपना है। ये सपना है कि एक दिन सरकारी नौकरी होगी। मां-बाप इन पर गर्व करेंगे। अपने साथ परिवार की भी जिंदगी सुधरेगी। लेकिन, फिर किसी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होता है। फिर एक परीक्षा रद्द होती है। लेकिन सपना एक नहीं, करोड़ों टूटते हैं। और कई बार उजड़ जाते हैं, पूरे परिवार। पेपर लीक से तबाह हुए एस्पिरेंट्स और उनके परिवारों की कहानियां… देख‍िए और पढ़‍िए 20 अगस्त से, हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार सिर्फ दैनिक भास्कर एप पर।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने