करियर क्लैरिटी:पेड़ पौधों के शौक में है ढेरों जॉब ऑप्‍शंस; ब्‍लाइंड स्‍टूडेंट्स ऐसे बनाएं मीडिया में करियर

करियर क्लैरिटी के 16वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवाल ले रहे हैं। पहला सवाल है रीवा मप्र से और ये पूरी तरह ब्लाइंड हैं। अगला सवाल है अलवर राजस्थान से पार्थ गुप्ता का। पहला सवाल- मैं पूर्णतः ब्लाइंड हूं। मैं 12वीं पास हूं। मैं मीडिया में जाना चाहता हूं। मुझे बताईए मैं क्या करूं? दूसरा सवाल- मैंने B.sc किया है। मुझे पेड़-पौधों का बहुत शौक है। इसमें क्या करियर ऑप्शन हो सकते हैं, बताएं? जवाब जानने के लिए ऊपर दिए वीडियो पर क्लिक करें... इस फॉर्मेट में भेजें सवाल नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें... नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें....

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने