MBBS के लिए देश के बेस्ट कॉलेज:NIRF ने नई लिस्‍ट जारी की; टॉप 10 में एक की रैंकिंग बदली, एक नया कॉलेज शामिल हुआ

हाल ही में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क ने 2024 के लिए देश के टॉप कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की। इस बार देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में एक नया कॉलेज शामिल हुआ है जबकि एक कॉलेज की रैंकिंग बदली है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने MBBS कोर्सेज के एडमिशन के लिए 14 अगस्त से काउंसलिंग शुरू कर दी है। 16 अगस्त से अपने प्रेफरेंस के कॉलेज की चॉइस लॉक कर सकते हैं। 6वें रैंक पर आया लखनऊ का SGPGIMS 2023 में ऑल इंडिया रैंकिंग में 6वें रैंक पर कोयंबटूर का अमृता विश्व विद्यापीठम इंस्टीट्यूट था। नई रैंकिंग में ये इंस्टीट्यूट 8वें नंबर पर है जबकि लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने 7वें नम्बर से 6वें नंबर पर आकर अपनी रैंकिंग सुधार ली है। वहीं, टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों में 10वें नंबर पर चेन्नई के मद्रास मेडिकल कॉलेज एंड गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल है। 2023 में 10वें नंबर पर तिरुवनंतपुरम का श्री चित्र तिरुनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी था। अब ये इंस्टीट्यूट 13वें नंबर पर है। इस बार टॉप कॉलेज में जानेंगे देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज, कोर्सेज और एडमिशन प्रोसेस के बारे में... 1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली (AIIMS) NIRF रैंकिंग के मुताबिक AIIMS दिल्ली देश का टॉप मेडिकल कॉलेज है। यहां करीब 50 अलग-अलग डिपार्टमेंट्स हैं। इनमें बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, एनाटॉमी, बायो स्टेटिस्टिक्स, कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी, इमरजेंसी मेडिसिन, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, मेटाबॉलिज्म एंड डायबिटीज जैसे डिपार्टमेंट्स हैं। इसके अलावा AIIMS दिल्ली में न्यूरोसाइंसेस सेंटर, सेंटर फॉर इंटीग्रेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च और डॉक्टर आर पी सेंटर फॉर ऑप्थेलमिक साइंसेज जैसे 8 स्पेशलाइज्ड सेंटर्स भी हैं। कोर्सेज और एडमिशन : 12वीं के बाद NEET के स्कोर के बेसिस पर MBBS कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। 2. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ (PGIMER) PGIMER में ऑक्यूपेशनल थेरेपी, फिजियो थेरेपी, रेडियो थेरेपी एंड ओन्कोलॉजी, मेडिसिन एंड स्पेशियलिटीजैसे डिपार्टमेंट्स हैं। कोर्सेज : यहां अंडरग्रेजुएट लेवल पर MBBS कोर्स ऑफर नहीं किया जाता। इस इंस्टीट्यूट में UG लेवल पर बैचलर्स ऑफ फिजियोथेरेपी, बैचलर्स इन मेडिकल लेबोरेटरी साइंस, BSc मेडिकल रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी, BSc रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी, BSc ऑपरेशन थिएटर, BSc नर्सिंग जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में कम से कम 55% स्कोर होना जरूरी है। एप्लिकेशन प्रोसेस के बाद काउंसलिंग के जरिए या इंस्टीट्यूट लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। 3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, (CMC) वेल्लोर ये एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है। यहां करीब 37 डिपार्टमेंट्स हैं। इसमें एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, ENT, गायनेकोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, मेडिकल जेनेटिक्स, नेफ्रोलॉजी जैसे डिपार्टमेंट्स हैं। कोर्सेज : CMC वेल्लोर से MBBS, BSc नर्सिंग, बैचलर्स इन मेडिकल लेबोरेटरी साइंस, BSc रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : 12वीं के बाद NEET के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। 4. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज, (NIMHANS) बेंगलुरु NIMHANS बेंगलुरु देश में मेंटल हेल्थ के लिए टॉप मेडिकल इंस्टीट्यूट है। ये स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अंडर आता है। यहां क्लिनिकल साइकोलॉजी, क्लिनिकल न्यूरोसाइंसेज, एडोलसेंट साइकोलॉजी, बेसिक न्यूरोसाइंसेज, बायोफिजिक्स जैसे डिपार्टमेंट्स हैं। कोर्सेज : NIMHANS से UG लेवल पर BSc नर्सिंग, BSc रेडियोलॉजी, BSc एनेस्थिसियोलॉजी जैसे कोर्सेज कर सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में कम से कम 45% मार्क्स होने जरूरी है। इंस्टीट्यूट लेवल पर होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। 5. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी (JIPMER) ये एक सरकारी ऑटोनॉमस इंस्टीट्यूट है। यहां नियोनेटोलॉजी, PMR, पीडियाट्रिक सर्जरी, सर्जिकल गैस्ट्रो एंट्रोनोलॉजी, यूरोलॉजी जैसे डिपार्टमेंट्स हैं। कोर्सेज : यहां MBBS के अलावा अंडर ग्रेजुएट लेवल पर बैचलर्स ऑफ साइंस इन अलाइड मेडिकल साइंसेज, BSc नर्सिंग, BSc न्यूरो टेक्नोलॉजी, BSc ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, BSc रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : JIPMER में MBBS कोर्सेज में NEET UG एग्जाम के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा BSc कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में 45 % मार्क्स होने जरूरी है। इंस्टीट्यूट लेवल पर होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के बेसिस पर इन कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। 6. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGIPMER), लखनऊ SGIPMER में कार्डियोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, हीपैटोलॉजी, मॉलिक्यूलर मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी, ऑपथैल्मोलॉजी, पैथोलॉजी, रेडियोथेरेपी जैसे 33 डिपार्टमेंट्स हैं। कोर्सेज : इस इंस्टीट्यूट से BSc और BPT (बैचलर्स इन फिजियोथेरेपी) जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए 12वीं में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए। NEET UG स्कोर के बेसिस पर एप्लिकेशन और काउंसलिंग के जरिए इन कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। 7. अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर ये एक प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी है। ये यूनिवर्सिटी तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में स्थित है। देशभर में यूनिवर्सिटी के कुल 7 कैंपस हैं। यूनिवर्सिटी का कैंपस अमृतापुरी, बेंगलुरु, कोयंबटूर, चेन्नई, अमरावती, नागेरकोविल में भी हैं। यहां आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज एंड कॉमर्स, एग्रीकल्चर, डेंटिस्ट्री, इंजीनियरिंग, मेडिसिन जैसे 13 डिपार्टमेंट्स हैं। कोर्सेज : यहां के मेडिसिन डिपार्टमेंट्स में 12वीं के बाद MBBS या BDS कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : NEET UG एग्जाम के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। 8. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी (BHU) BHU एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। यहां इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, आर्ट्स, कॉमर्स, एजुकेशन, परफॉर्मिंग आर्ट्स, सोशल साइंसेज जैसे 13 डिपार्टमेंट्स हैं। BHU के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में फैकल्टी ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन, डेंटल साइंसेज, कॉलेज ऑफ नर्सिंग जैसे इंस्टीट्यूट्स हैं। कोर्सेज : इन फैकल्टी के अंडर MBBS, BDS और BAMS (बैचलर्स ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी) जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : इन कोर्सेज में NEET UG स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। 9. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, उडुपी (KMC) कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज कर्नाटक के उडुपी जिले में मणिपाल में बसा है। KMC मणिपाल और कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मैंगलोर को साथ में KMC नाम से जाना जाता है। ये दोनों प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं। कोर्सेज : KMC मणिपाल में MBBS कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : NEET UG स्कोर के बेसिस पर इस प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। 10. मद्रास मेडिकल कॉलेज एंड गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल, चेन्नई ये मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास से एफिलिएटेड है। कोर्सेज : इस कॉलेज से 12वीं के बाद BPharm, BSc क्रिटिकल केयर टेक्नोलॉजी और BSc नर्सिंग जैसे 18 कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। इस कॉलेज में MBBS प्रोग्राम नहीं होता है। ऐसे मिलेगा एडमिशन : इन कोर्सेज में 12वीं के मार्क्स के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने