NEET PG स्थगित करने की याचिका पर सुनवाई आज:सुप्रीम कोर्ट में एग्जाम सेंटर देरी से जारी होने की शिकायत; 11 अगस्‍त को है परीक्षा

NEET PG 2024 एग्जाम 11 अगस्त को होने वाला है। इस एग्जाम को स्थगित करने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में कल यानी 8 अगस्त को पिटीशन दायर की थी। इस पर आज 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। दरअसल, ये पीटीशन कैंडिडेटस को एग्जाम सेंटर का अलॉटमेंट देर से होने को लेकर दायर की गई है। इसमें कहा गया था कि कैंडिडेटस को एग्जाम सेंटर पहुंचने में परेशानी होगी। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBE) ने NEET-PG 2024 एग्जाम के लीक होने की खबरों को सोशल मीडिया, खासकर टेलीग्राम मैसेंजर के जरिए फैलाने के दावों को गलत बताया है। 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे एग्जाम सेंटर का अलॉटमेंट 31 जुलाई को किया गया है इसमें एग्जाम सेंटर्स कौन से शहर में होंगे इसकी जानकारी दी गई है। वहीं कैंडिडेटस के एग्जाम सेंटर 8 अगस्त को ही घोषित किए गए हैं और कल ही एग्जाम के एडमिट कार्ड भी जारी किए गए हैं। इस पिटीशन में ये कहा गया है कि भले ही इस फैसले का उद्देश्य एग्जाम में होने वाली धोखाधड़ी को रोकना है, लेकिन इससे 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को परेशानी उठानी पड़ सकती है। कैंडिडेटस का सेंटर तक पहुंचना आसान नहीं होगा। खासकर तब जब ट्रेन के ऑप्शन बहुत थोड़े हैं और फ्लाइट के दाम बहुत ज्यादा। बार एंड बेंच के अनुसार पीटीशनर विशाल सोरेन ने अपनी अपील में कहा- उन्हें होमटाउन से अलग शहरों में सेंटर अलॉट किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि इस एग्जाम में दो लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे। ये एग्जाम 185 एग्जाम सेंटर पर होगा और इतने कम समय में ट्रेन की व्यवस्था करना और सेंटर तक पहुंचना असंभव होगा। पिटीशन में वैल्यूशन में ट्रांसपेरेंसी की भी बात कही इसके साथ ही पीटीशनर ने कहा कि चारों पेपर सेट का वैल्यूशन ट्रांसपेरेंसी से किया जाना चाहिए। इस पिटीशन को दायर करने का उद्देश्य पेपर में किसी भी धोखाधड़ी को रोकना है। इससे पहले भी एक्स (पहले ट्विटर) पर NEET-PG पेपर लीक को लेकर कई सारे दावे किए गए थे। ऑनलाइन स्क्रीनशॉट चलाया जा रहा था और कहा जा रहा था कि 70 हजार रुपए में पेपर टेलीग्राम पर ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं। NBE ने इस दावे को झूठ बताया मेडिकल एग्जाम बोर्ड ने 8 अगस्त को एक बयान जारी करते हुए स्टूडेंट्स को भरोसा जताते हुए एक दिया कि परीक्षा के एग्जाम पेपर अभी तैयार नहीं हुए हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए जा रहे दावे फर्जी हैं। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET-PG 2024 एग्जाम के लीक होने की खबरों को सोशल मीडिया, खासकर टेलीग्राम मैसेंजर के जरिए फैलाने के दावों को गलत बताया है। ऐसे देखें अपना सिटी सेंटर कैंडिडेटस nbe.edu.in. और natboard.edu.in. पर जाकर सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। पहले ये स्लिप 29 जुलाई को जारी होना था, लेकिन एनबीईएमएस ने इसे स्थगित कर दिया। एनबीईएमएस ने केवल उन शहरों के नाम बताए हैं, जहां कैंडिडेटस के एग्जाम सेंटर होंगे। एनबीईएमएस की ओर से कैंडिडेटस को अलॉट की जा रही है ताकि वे एग्जाम सिटी स्लिप से अपना एग्जाम-डे का ट्रैवल प्लान बना सकें। ऐसे देखें एडमिट कार्ड जून में होना था ये एग्जाम ये एग्जाम पहले जून में होने वाला था NEET-UG रिजल्ट में गड़बड़ियों को लेकर कई सारे विवाद शुरू होने के बाद इस एग्जाम को टाल दिया गया था। आज ही के दिन यानी 8 अगस्त को इसके एडमिट कार्ड जारी होने वाले हैं। NEET PG 2024 के लिए बने थे 1000 से ज्यादा सेंटरNEET PG एग्जाम के लिए पहले 259 शहरों में 1000 से ज्यादा टेस्ट सेंटर बनाए गए थे। ये टेस्ट नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) कंडक्ट करवाता है। इसके जरिए MBBS स्टूडेंट्स देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) और MD (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। इस साल ऑनलाइन मोड में NEET PG एग्जाम होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने