करियर क्लैरिटी:NEET के अलावा साइंस में हैं कई करियर ऑप्शन; जानें प्योर साइंस में क्या है जॉब स्कोप

करियर क्लैरिटी के 11वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम स्टूडेंट्स के नहीं बल्कि दो पेरेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल जिन पेरेंट का है, उन्होंने हमें अपना नाम और लोकेशन नहीं बताया है। दूसरा सवाल अंकिता शर्मा का है। पहला सवाल- मेरी बेटी ने साइंस स्ट्रीम से 12वीं की है अब वो NEET को छोड़कर और किस-किस फील्ड में जा सकती है? दूसरा सवाल- मेरा बेटा सैनिक स्कूल में 10वीं का स्टूडेंट है। आने वाले समय में उसके सब्जेक्ट बायो+मैथ्स होंगे क्या हमें सिर्फ इन्हीं सब्जेक्ट के साथ पढ़ाना चाहिए या फिर सिर्फ मैथ्स या बायो लेना चाहिए। उसके पास इन कंडीशन में क्या करियर ऑप्शन होंगे? जवाब जानने के लिए ऊपर दिए वीडियो पर क्लिक करें.... इस फॉर्मेट में भेजें अपने सवाल


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने